The Indian Railways ran a lot of trains in view of a big festival like Diwali. Many express trains were started by making special rails. At the same time, Tejas Express trains with expensive luxury facilities were also run. However, there is a rush of passengers for these special trains. The train run by Western Railway from Ahmedabad to Mumbai Central Tejas Express is one such train, which is unable to get passengers. When this train was standing at the station, only the hostess girls of this train could see the crowd.
भारतीय रेलवे ने दिवाली जैसे बड़े त्यौहार को देखते हुए काफी ट्रेनें चला दीं। कई एक्सप्रेस ट्रेनों को स्पेशल रेल बनाकर शुरू किया गया। वहीं, महंगी लग्जरी सुविधाओं वाली तेजस एक्सप्रेस ट्रेनें भी दौड़ा दी गईं। मगर, इन खास ट्रेनों के लिए यात्रियों का टोटा पड़ गया है। पश्चिम रेलवे द्वारा चला गई ट्रेन अहमदाबाद से मुंबई सेंट्रल तेजस एक्सप्रेस ऐसी ही एक ट्रेन है, जिसको यात्री नहीं मिल पा रहे। जब ये ट्रेन स्टेशन पर खड़ी थी तो यात्रियों के मुकाबले इस ट्रेन की होस्टेस गर्ल्स की ही भीड़ नजर आई।
#IndianRailway #TejasExpress #WesternRailway